सीएचसी पर निशुल्क बूस्टर डोज कैंप का शुभारंभ, 40 ने लगवाए टीके

सीएचसी पर निशुल्क बूस्टर डोज कैंप का शुभारंभ, 40 ने लगवाए टीके

विकास बड़गुर्जर

बिनौली।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 75 दिवसीय अभियान के तहत निशुल्क कोरोना बूस्टर डोज़ वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवीर सौलंकी ने कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की उपलब्धियों की दुनियाभर में तारीफ हो रही है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। 

उन्होंने कहा कि ,आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर कोविड की प्रिकॉशन डोज लगाने को ये अभियान चलाया गया है। कैंप में स्टाफ नर्स नीलम ने 40 लोगों को बूस्टर डोज के टीके लगाएं। कोल्ड चैन हैंडलर अजीत धामा ने बताया कि, सीएचसी के अलावा 43 स्थानों पर करीब 3700 बूस्टर डोज के टीके लगाएं गये।

 इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव धामा, सुधीर त्यागी, महीपाल प्रधान, डॉ. अभिनव नेहरा, अशोक आर्य, अमरवीर कश्यप रामबीर उज्ववल, फेरु सिंह, साहब सिंह आदि उपस्थित रहे।