जिला कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन 

महिला उत्थान मण्डल के सदस्यों द्वारा बांधी गयी राखियां

जिला कारागार में मनाया गया रक्षाबंधन 

सहारनपुर, 

रक्षाबंधन के पर्व के परिप्रेक्ष्य में महिला उत्थान मण्डल सहारनपुर के सौजन्य से जिला कारागार सहारनपुर मे निरूद्ध लगभग-1500 बंदियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन के पर्व की महत्ता बतायी गई है। कारागार में रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम में महिला उत्थान मण्डल सहारनपुर के सदस्यों द्वारा बंदियों को मंत्रोच्चार के साथ टीका लगाकर उनकी आरती उतारी गई तथा राखी बांधकर रक्षाबंधन के पर्व की पारम्परिक महत्ता बताई गई।

महिला उत्थान मण्डल के सदस्यों द्वारा पारम्परिक रीति से राखी बांधे जाने पर बन्दीगण अभिभूत हुए तथा उन्होने भावुक होकर अपनी खुशी प्रकट की तथा आर्शीवाद प्राप्त किया। 

इस स्नेहिल अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका अमिता दुबे ने महिला उत्थान मण्डल सहारनपुर के सदस्यों का अभिवादन किया तथा कारापाल श्री आर0पी0 चौधरी ने आभार प्रकट किया। 

कार्यक्रम में डिप्टी जेलरगण श्री अभय कुमार शुक्ला, श्री दीपक सिंह, श्रीमती रेनू वैदिक एवं श्रीमती किरन कुमारी उपस्थित थी।