वर्षा जल संचयन ही बरसात के मौसम में जलभराव से देगा छुटकारा -

वर्षा जल संचयन ही बरसात के मौसम में जलभराव से देगा छुटकारा -

जनहित फाउंडेशन, 1998 से अपनी स्थापना के समय से ही जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के क्षेत्र में काम कर रहा है। वर्तमान में यह कार्यक्रम इंडिया वाटर पार्टनरशिप और जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से मेरठ के स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। संस्था की निदेशिका अनीता राणा जी ने घोषणा की, कि मेरठ के हम 40 से अधिक स्कूलों में इन कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे और मेरठ में जल महोत्सव के साथ प्रोजेक्ट का समापन करेंगे।

जल शक्ति अभियान के तहत इस प्रोजेक्ट में आज द आर्यन स्कूल में जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन पर कार्यशाला का आयोजन किया। जनहित फाउंडेशन की टीम से डायरेक्टर अनीता राणा, निपुण कौशिक, अजय कुमार, विक्रम सिंह और राहुल बिष्ट रहे। प्रीति मलोहत्रा, प्रधानाचार्य, द आर्यन स्कूल द्वारा टीम का स्वागत किया गया और उन्होंने अपने बच्चो को जल योद्धा बनकर उस क्षेत्र में कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। 

अनीता राणा ने समापन भाषण के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों को भुजल योद्धा बनाकर समाज में जल संरक्षण के इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने उन्हें परिवर्तन निर्माता कहकर सम्बोधित किया और उन्हें समाज में एक प्रभावशाली परिवर्तन लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों में आगे बढ़कर कार्य करने की प्रेरणा भी दी ।

जनहित फाउंडेशन के सह निदेशक निपुण कौशिक , ने छात्रों के साथ जल संरक्षण विषय पर बातचीत की और उन्हें सरल कार्यान्वयन योग्य समाधान दिए, जिन्हें वे अपनी जीवन शैली में अपना सकते हैं और कुशल जीवन जी सकते हैं। उन्होंने छात्रों को जल संरक्षण के लिए सक्रिय भाग लेने की जिम्मेदारी सौपी और कहा कि अगर हम अभी सजग नहीं हुए तो जल को लेकर गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा। अंत में उन्होंने छात्रों को जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने और संदेश फैलाने के लिए कदम उठाने की शपथ भी दिलाई।

सुधा ने स्कूल के लिए कार्यशाला का समन्वयन किया। प्रधानाचार्य प्रीति मल्होत्रा ने भविष्य में भी बच्चो को इस तरह के किसी भी कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अपने सहयोग की बात कही।