जिला बदर को तमंचे के साथ पुलिस ने पकड़ा

जिला बदर को तमंचे के साथ पुलिस ने पकड़ा

जिला बदर को तमंचे के साथ पुलिस ने पकड़ा

थानाभवन- जिला बदर को पुलिस ने गांव में ही निवास करते हुए 315 बोर के तमंचे एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जिला बदर को जेल भेज दिया।

थानाभवन थाना प्रभारी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की कार्रवाई के चलते थानाभवन क्षेत्र में जिला बदर किए गए अपराधीयो का पुलिस सत्यापन कर रही थी। जानकारी मिली कि थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर निवासी मामू उर्फ इमामुद्दीन पुत्र तिजारत जिला बदर होने के बावजूद भी गांव में ही रह रहा है। जब पुलिस ने भौतिक रूप से इस मामले का सत्यापन किया तो मामू उर्फ इमामुद्दीन गांव में ही मौजूद मिला। जिसके पास से एक 315 बोर का तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामू उर्फ इमामुद्दीन को जेल भेज दिया है।