आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट मुकदमा दर्ज
दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया

आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट मुकदमा दर्ज
- दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया
- घटना के बाद घायल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर आप बीती सुनाई
थानाभवन- रास्ते मे खड़ी गाड़ी हटाने को कहने से नाराज दबंगों ने आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल का पुलिस ने उपचार कराया। जबकि तहरीर के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया एवं पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।
थानाभवन निवासी रोहित गुप्ता पुत्र राधेश्याम जो आरएसएस कार्यकर्ता है ने थाने में एक तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह स्कूल से बच्चों को छोड़कर अपने घर वापस लौट रहा था। तभी कस्बा निवासी अश्वनी तायल दीपक तायल एवं उपेंद्र तायल के द्वारा गली में गाड़ी खड़ी कर रास्ते को अवरुद्ध करके समान उतारा जा रहा था। उसने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज कर उसे धमकाया। इसके बाद वह दूसरे रास्ते से अपनी स्कूटी लेकर अपने घर वापस लौट आया। आरोप है कि कुछ देर बाद उक्त लोग उसके घर पहुंच गए और उसे घर से बाहर बुलाया। तभी उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। मारपीट में रोहित गुप्ता के सर में चोट आई। रोहित गुप्ता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर भी लाइव चलाकर लोगों तक पहुंचाई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद संघ कार्यकर्ताओं में भी घटना को लेकर आक्रोश फैल गया। इंटरनेट मीडिया में भी कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि मारपीट करने के आरोपित दीपक तायल एवं अश्वनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लिया है और कार्रवाई की जा रही है। वही घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है। पीड़ित रोहित गुप्ता ने बताया कि उक्त लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं उनकी मारपीट के कारण उनका परिवार दहशत में है। वह अपने परिवार की सुरक्षा और न्याय चाहते हैं। वहीं रोहित की मां ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके बेटे को घर से बाहर बुलाकर उसके साथ मारपीट की है। घटना के बाद से उनका परिवार दहशत में है वह पुलिस से न्याय की मांग करते हैं।