सादाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने लोकसभा चुनाव से पहले अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी, दो गिरफ्तार

सादाबाद पुलिस और एसओजी टीम ने लोकसभा चुनाव से पहले अवैध शस्त्र फैक्टरी पकड़ी, दो गिरफ्तार

एक गांव के ही दो युवक टूबेल की कोठरी में फैक्ट्री चलाकर तैयार कर रहे थे अवैध रूप से असलहे 

-इनसे अवैध तमंचे, कारतूस, पोनिया व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण हुए बरामद 

हाथरस। सादाबाद क्षेत्र के गांव ताजपुर अंतर्गत सड़क के किनारे बनी टूबेल की कोठरी में अवैध रूप से असलहे तैयार किए जा रहे थे। सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनसे अवैध तमंचे, कारतूस, पोनिया व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। एक गांव के ही दो युवक फैक्टरी चला रहे थे। तैयार किए गए अवैध शस्त्र चुनाव से पहले सादाबाद समेत अन्य जिलों में विक्रय करने थे। इनमें अभियुक्त महेशचन्द्र एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे जेल जा चुका है,जिसके विरुद्ध जनपद हाथरस व जनपद मथुरा मे हत्या का प्रयास,लूट,आयुद्ध अधि0 जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सोमवार को एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सादाबाद के ताजपुर गांव के रोड किनारे एक टूबेल हैं। जिसमें अवैध शस्त्र फैक्टरी चल रही थी। जानकारी होने पर सादाबाद पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से छापा मार दिया। इस दौरान अवैध शस्त्र बना रहे दो आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने अपना नाम महेश चन्द्र पुत्र स्व. शिवनारायन और शिवम उर्फ शिवम दोनों निवासी लोका थाना महावन जनपद मथुरा बताया। जिसकी निशानदेही पर टूबेल कोठरी में बने व अधबने असलहा बरामद हुए, इनमें चार तमंचा, दो खोखा कारतूस 12 बोर, एक पोनीया 12 बोर, शस्त्र बनाने के उपकरण, एक लोहे का हथोडा, एक लोहे का ठिया, एक वांक, एक लोहे के तार लच्चा, एक आरी लोहे के प्रेम मे कसी हुई, एक धोकनी आदि अधबने शस्त्र व अधजला कोयला बरामद में शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह अपने सहअभियुक्त के साथ मिलकर अवैध तमंचे बनाकर क्षेत्र में अवैध शस्त्रो के विक्रय करते है।तथा वह पूर्व मे भी थाना सादाबाद से जेल जा चुका है । अभियुक्तगणों को शस्त्रो की बिक्री से जो रूपया प्राप्त होता है, उससे अपना जीवन यापन करते है । अभियुक्त महेशचन्द्र एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे जेल जा चुका है,जिसके विरुद्ध जनपद हाथरस व जनपद मथुरा मे हत्या का प्रयास, लूट, आयुद्ध अधि0 जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना सादाबाद प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार मय टीम और एसओजी प्रभारी गिरीश गौतम मय एसओजी के नाम शामिल हैं।

अनिल चौधरी अलीगढ मंडल ब्यूरो