बसपा से राजपूतो ने किया किनारा इकरा हसन को दिया समर्थन

बीजेपी एवम बसपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किले

बसपा से राजपूतो ने किया किनारा इकरा हसन को दिया समर्थन

बसपा से राजपूतो ने किया किनारा इकरा हसन को दिया समर्थन

- किसान मजदूर संगठन के आवास पर वाचन बैठक में लिया निर्णय

- इकरा हसन को वोट देकर जिताने का प्रस्ताव पास

- बीजेपी एवम बसपा प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किल है

थानाभवन- कैराना लोक सभा सीट पर राजपूत समाज द्वारा खुलकर भाजपा प्रत्याशी का विरोध अब कैराना लोकसभा सीट के समीकरण बिगाड़ सकता है। किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष के आवास पर राजपूत समाज के लोगों ने औचक बैठक कर अपने ही समाज के बीएसपी प्रत्याशी से किनारा करते हुए भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए इकरा हसन को वोट देकर जिताने का प्रस्ताव पास कर दिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का गढ़ कहे जाने वाले कैराना में अब भाजपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।गुर्जर समाज व राजपूत समाज के बीच बढ़ते विवाद के चलते राजपूत समाज ने गांव-गांव में लोगों से भाजपा को हराने की अपील की। वहीं इसी को लेकर किसान मजदूर संगठन ने राजपूत समाज की एक बड़ी जनसभा 7 अप्रैल को सहारनपुर जनपद के ननौता में आयोजित की। जिसमें बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग शामिल होने पहुंचे थे। जहां इशारों इशारों में लगभग यह तय हो गया था कि बीजेपी को हराने वाले प्रत्याशी को राजपूत समाज वोट करेगा। जबकि क्षत्रिय स्वाभिमान महाकुंभ कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी जो राजपूत समाज से ही आते हैं श्रीपाल राणा भी पहुंचे थे। जहां उन्हें मंच साझा करने से पंचायत आयोजको ने साफ तौर से इनकार कर दिया था मंच पर नोक झोंक भी हुई थी। उनसे राजपूत समाज की दूरी अब खुलकर सामने आ गई है। किसान मजदूर संगठन के शामली जिला अध्यक्ष सुरेश पुंडीर के थानाभवन आवास पर संगठन एवं राजपूत समाज के गणमान्य लोगों ने औचक एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने आपसी सहमति से इकरा हसन को लोकसभा चुनाव में वोट देकर जिताने का प्रस्ताव पास कर दिया। संगठन के लोगों का कहना है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व राजपूत समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों को रोकने में नाकाम साबित हुआ है। अब तो बहन बेटियों के सम्मान में निकलने वाले राजपूत को गिरफ्तार करने लगे हैं। बैठक में उपस्थित लोगों का कहना है कि अब पानी सर से ऊपर चला गया है। अब आंखें मूंदकर तमाशा नहीं देखा जाएगा। इस प्रस्ताव के बाद जहां राजपूत समाज से आने वाले बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा की मुश्किलें बढ़ गई है वहीं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी की भी राह अब आसान नहीं रही। लगातार बढ़ते विरोध के चलते बीजेपी के बड़े नेताओं एवं रालोद के नेताओं का अस्तित्व अब दांव पर लग गया है। हालांकि जयंत चौधरी ने ऊन में हुई जनसभा में रालोद कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी को हर हाल में जिताने का आह्वान किया। वहीं राजपूत समाज द्वारा खुलकर भाजपा प्रत्याशी को हराने के ऐलान से कैराना लोकसभा सीट का गणित अब बिगाड़ सकता है। इस मौके पर ठा० यशपाल सिंह,ठा०श्यामपाल सिंह,ठाकुर ब्रजेश प्रधान,ठाकुर बृजपाल सिंह,नरेंद्र प्रधान,सोनू सिंह,सुनील सिंह, रामभूल राणा,महिपाल राणा,नरेश तोमर,लाखन राणा,विनोद राणा,नेपाल राणा ,राजू राणा आदि लोग मौजूद रहे।