दो बाइकों की टक्कर में खेकड़ा कालेज के बीए के छात्र अंकित सैनी की मौत

संवाददाता शमशाद पत्रकार
चादींनगर।ढिकोली- लोनी मार्ग पर खैला मोड़ के समीप दो बाइकों पर सवार आपस में टकरा गये ,जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बागपत पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
ढिकोली निवासी अंकित सैनी (23) पुत्र सुखपाल रविवार सुबह करीब10 बजे बाइक पर सवार होकर रटौल आ रहा था, जैसे ही वह खैला मोड के समीप पहुंचा, तो उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया ,लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव बागपत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक खेकड़ा कॉलेज में बीए फाइनल इयर का छात्र था।युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।