“आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर रायबरेली पुलिस द्वारा तिरंगा रूटमार्च का आयोजन

“आजादी के अमृत महोत्सव” के अवसर पर रायबरेली पुलिस द्वारा तिरंगा रूटमार्च का आयोजन

रायबरेली। शासन की मंशा के अनुरुप हमारे देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “आजादी के अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है, जिस दौरान दिनांक 11.08.2022 से प्रतिदिन देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 12.08.22 की सायंकाल 06:00 बजे से रायबरेली पुलिस द्वारा तिरंगा रुट मार्च का आयोजन किया गया। जिसमे रायबरेली पुलिस और 25वीं वाहिनी पीएसी के 400 जवानों ने दो रूट पर मार्च किया। पुलिस अधीक्षक रायबरेली, आलोक प्रियदर्शी द्वारा तिरंगा रुटमार्च को बरगद चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा स्वयं भी रूटमार्च में प्रतिभाग किया गया। रूट मार्च दो हिस्से में किया गया। पहली पार्टी द्वारा रूट मार्च बरगद चौराहे से प्रारंभ होकर सिविल लाइंस, डिग्री कॉलेज चौराहा, जिला अस्पताल, कचहरी, सुपरमार्केट , होते हुए कहाराें का अड्डा पर समाप्त हुआ। दूसरी पार्टी द्वारा रूट मार्च बरगद चौराहा, नेहरू क्रासिंग, महिला थाना, डिग्री कॉलेज चौराहा,पुलिस लाइन चौराहा होते हुए पुलिस लाइन आकर समाप्त हुआ। तिरंगा रुट मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के साथ क्षेत्राधिकारी सदर, श्रीमती वंदना सिंह, क्षेत्राधिकारी महराजगंज आरके सिंह, अरुण नौहवार, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु व प्रतिसार निरीक्षक अजमेर सिंह, क्वार्टर मास्टर नंदलाल, सदर कोतवाल राघवन सिंह, महिला थानाध्यक्ष सुनीता सिंह और मीडिया सेल प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही पुलिस बैंड द्वारा साथ-साथ चलकर देशभक्ति से ओत-प्रोत एवं राष्ट्रिय धुन बजाकर क्षेत्र की जनता में देशभक्ति की भावना को जागृत किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद रायबरेली के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत भी संबंधित क्षेत्राधिकारीगण एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा तिरंगा रुट मार्च निकालकर आम जनता में देश प्रेम की भावना जागृत किया गया है। विदित हो कि ये राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति के कार्यक्रम दिनांक 17/08/2022 तक चलते रहेंगे।