महिला से मारपीट के मामले में दर-दर भटक रहे हैं परिजन

पुलिस ने मेडिकल कराया नही दर्ज किया मुकदमा

महिला से मारपीट के मामले में दर-दर भटक रहे हैं परिजन

महिला से मारपीट के मामले में दर-दर भटक रहे हैं परिजन

घर के अंदर आंगन में बैठी महिला पर दबंगों ने किया था हमला

पुलिस ने मेडिकल कराया नही दर्ज किया मुकदमा

थानाभवन- घर के आंगन में अकेली बैठी महिला पर दबंगों ने अचानक हमला बोल दिया। महिला ने मदद के लिए शोर मचाया तो महिला को आंगन में घसीट-घसीट कर दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने पुलिस को तहरीर दी मदद की गुहार लगाई। महिला का पुलिस ने मेडिकल तो कराया लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। महिला के परिजन पुलिस से मदद के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी निवासी कविता देवी पत्नी संजेस ने थानाभवन थाने पर एक तहरीर देते हुए बताया कि वह 12 मई में रविवार के दिन अपने घर के आंगन में बैठी थी शाम के करीब 7:30 बजे थे।पहले से उनके परिवार से रंजिश रखने वाले सतीश, मुकेश,गीता, सीमा चारों उनके घर में घुस आए जो हाथ में लाठी डंडे ले रहे थे और गालियां देने लगे। उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे घर के आंगन में घसीट घसीट कर पिटा कहा कि आज तुझे जान से मार देंगे। जब महिला ने शोर मचाया तो उक्त लोग उसे दोबारा आकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल महिला ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। महिला को थाने लेकर पहुंचे परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने महिला का उपचार तो कर दिया लेकिन एक दिन बीतने के बावजूद भी महिला का मुकदमा दर्ज नहीं किया। महिला के परिजन पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगा रहे हैं। दबंगों द्वारा घर में बैठी महिला पर हमला करने का मामला चर्चा का विषय बना है। महिला के परिजनों का कहना है कि योगीराज में महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है लेकिन दबंगो की दबंगई के आगे पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है।