डोजबाल फेडरेशन कप-2024 के प्रशिक्षण

गोगवान जलालपुर के डीवीएम पब्लिक स्कूल में हुआ समापन

डोजबाल फेडरेशन कप-2024 के प्रशिक्षण

डोजबाल फेडरेशन कप-2024 के प्रशिक्षण

शिविर का हुआ समापन।

आज दिनांक 13 मई को नेशनल डोज़बाल फेडरेशन कप के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ यह शिविर तीन दिन के लिए डी० बीठ एम. पर जूए हाई स्कूल गोगवान जलालपुर ने दिनाक ।। मई को प्रदेश डोजबॉल प्रदेश अध्यक्ष श्री रोहित चौहान एवं प्रदेश डोजबाल श्री मोहित सोम जी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर इसका आरम्भ किया था।

इस उपलक्ष्य में उपस्थित डीजबाल जिला सचिव श्री नितिन शमी ने बताया कि से प्रशिक्षित खिलाडी 14 से 17 मई तक होने वाली डोज बाल फेडरेशन कप 2024 में प्रतिभाग करेंगे। यह फेडरेशन कप तेलगांना राज्य में होगा और आज शाम को प्रतिभागी तेलगांना के लिए खाना होंगे प्रशिक्षित खिलाडीयोमे शामली के डी बी.एम., पब्लिक जू हाई स्कूल से हरिओम, व लव पुधीर शिवम पर वेजनाथ इंटरनेशनल प० स्कक सहासपुर वंश सिरोही सरर को पब्लिक स्कूल मस्तगढ से शेखर चौहाण, मुः नगर आर्थव त्‌यागी मेरे मेरठ मे पकज हापुड से सुनील जान की दास जनता इंटर कालिज बरेली से, आरीफ 'इंटर कालिज डैंडी शामली से वंश होली एकेडमी भनेडा उद्‌दा से शिवम जीः डी. एम. महावत्पुर से प्रतिभाग करेंगे।इस मौके पर जिला शेषवाल अध्यक्ष श्री विकास पुण्छीर अजयच्चीमान जी हिमांशूखामी जी विहान्त शमी जी सहारनपुर ओज बाल अध्यक्ष. श्री गौरव शमी जी इत्यादि उपस्थित रहे।