स्वतंत्रता दिवस पर डीएम-एसपी सहित जनपद के अधिकारियों ने दी जनपद वासियो को हार्दिक बधाई

स्वतंत्रता दिवस पर डीएम-एसपी सहित जनपद के अधिकारियों ने दी जनपद वासियो को हार्दिक बधाई

कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए मनाया जाए: माला श्रीवास्तव

स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व गौरव व सम्मान का पर्व है- डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूजा मिश्रा, नगर मजिस्टेªट पल्लवी मिश्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह आदि ने 76वाँ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि पारस्परिक सद्भावना एकता से ही राष्ट्र उन्नति कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व गौरव व सम्मान का पर्व है। स्वतंत्रता दिवस पर जनपद वासियो को हार्दिक बधाई देने के साथ ही बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों निर्देश दिये गये है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 कोरोना वायरस के दृष्टिगत रखते हुए स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व पर को सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग करते हुए मनाया जाये। जनपद के जनप्रतिनिधियों ने भी जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी है।