मर्डर या एक्सीडेंट सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

चोट के निशान गढमुक्तेश्वर गढ़ गंगा दशहरे पर पुलिस जगह जगह पर उसके बावजूद भी हत्यारे शव को एन एच 9 के किनारे गढ,स्याना ब्रिज के समीप फेंक कर रफू चक्कर हो गए पर पुलिस कोतवाली को शव फेंकने तक की भनक तक नहीं लगी सुबह होने पर श्रद्धालुओं ने पुलिस को सड़क किनारे पड़े शव की सूचना पुलिस को दी राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही श्रद्धालुओं को कहना है पुलिस की सक्रियता के रहते हुए भी दशहरे के दिन एन एच 9 गढ़ स्याना ब्रिज के पास हत्यारे हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक गए यह हत्या या एक्सीडेंट यह तो जांच का विषय हत्यारे शव को सड़क किनारे फेंकते समय गाड़ी का फुट्रेस्ट भी शव के साथ फेंक दिया सड़क किनारे मिले अज्ञात के विषय में घर कोतवाली के सीयजी नंबर पर फोन कर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे से बात की गई जानकारी देते हुए बताया अज्ञात वाहन के टकराने से व्यक्ति की मौत हुई है उसके बावजूद भी सड़क किनारे मिले शव की हर पहलू पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है !