नगर पंचायत मे अध्यक्षा सरला साहू एंव अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा किया गया झंडारोहण।

नगर पंचायत मे अध्यक्षा सरला साहू एंव अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा किया गया झंडारोहण।

आजादी के 75 में वर्षगांठ पर 75 मेधावियों को किया सम्मानित

महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अध्यक्षा सरला साहू एवं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने झंडारोहण किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा 400 नागरिकों को सम्मानित कर अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया। कार्यक्रम के आयोजक प्रभात साहू ने कहा की स्वतन्त्रता संग्राम में शहीदों के साहस एवं मातृभूमि को आजाद कराने के संकल्प के चलते देश को आजादी मिली, अपने कस्बे को भी स्वच्छ व विकसित करने के साथ साथ गरीबों के आंसू पोंछने का संकल्प 15 साल से ले रखा उस भरोसे को जनता ने अपना समर्थन भी दिया है। इस दौरान प्रभात साहू द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 मेधावियो को भी पुरस्कृत किया। इस दौरान रमेश अवस्थी,भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा अवस्थी, भाजपा नेता सुनील मौर्य, सूर्यप्रकाश वर्मा, ईओ अविनाश शुक्ला, सभासद अंकुर गुप्ता, विनीत वैश्य, सतीश कुशमेष, रवितोश त्रिपाठी, रामकुमार यादव, कौसर कुरैशी, पीयूष साहू, धर्मेंद्र लोधी, शाहरुख अली, वरिष्ठ लिपिक रामचंद, भारत, जमुना प्रसाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।