पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कावड़ शिविर का किया उद्घाटन

बम बम भोले बोलकर कावड़ियों ने आभार व्यक्त किया

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कावड़ शिविर का किया उद्घाटन

पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कावड़ शिविर का किया उद्घाटन 

बुटराडा में पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने बुटराड़ा में कावड़ शिविर का उद्घाटन किया। शिविर का उद्घाटन करने के बाद शिविर में आ रहे कावड़ियों का स्वागत कर जलपान तथा वार्ता कर उनके कुशल क्षेम जाना। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जब कावड़ियों से वार्ता कर कुशलता पूछी गई तो कावड़ियों ने बम बम भोले के नारों से किए गए स्वागत का जवाब दिया। भोले के भक्तो ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को पुलिस एवम प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ सेवा कार्यों की भी प्रशंसा की। कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन करते हुए कावड़ शिविर समिति के पदाधिकारियों एवम आयोजको ने कांवडियो से भेट की । इस अवसर पर अशोक प्रधान , मनोज मास्टर, मोहित शर्मा, संजय शर्मा , रविंद्र प्रधान बाबरी , प्रदीप , नितिन , आशुतोष शर्मा , चंद्रेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांवड़िया मौजूद रहे ।