कार ने पीछे से बाइक सवार को रौंदा, मौत

कपड़े का व्यापारी था मृतक बाइक सवार

कार ने पीछे से बाइक सवार को रौंदा, मौत

कार ने पीछे से बाइक सवार को रौंदा, मौत

शव को बिना ढके एवं ई-रिक्शा से बेकद्री से ले जाने की वीडियो वायरल

कपड़े का व्यापारी था मृतक बाइक सवार

चौकी के पास ही हुई घटना लेकिन मौके से कार सवार फरार

थानाभवन-तेज गति से आ रही कार ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। लंबी दूरी तक बाइक सवार को कार चालक घसीटता हुआ ले गया। चोट लगने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार कपड़े का व्यापारी था। जबकि कार सवार मौके से फरार हो गया। शव को ई रिक्शा में डालकर बेकद्री से पुलिस द्वारा घटनास्थल से हटाने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना है।

शामली जनपद में कस्बा जलालाबाद में चौकी के पास ही कपड़े की दुकान करने वाला योगेश पुत्र सोमवीर गांव उमरपुर किसी काम से थानाभवन गया था। जब वह अपने प्रतिष्ठान पर वापस लौट रहा था तभी पीछे से तेज गति से आ रही मारुति कंपनी की बलेनो कार ने योगेश की मोटरसाइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और योगेश की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कार चालक मौके पर नहीं रुका टक्कर लगने से योगेश कार के शीशे में जा लगा। कार चालक उसे घसीटता हुआ लंबी दूरी तक ले गया और मौके से फरार हो गया। जबकि घटना में योगेश को सर में गंभीर चोट आने से योगेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जहां योगेश की मौत से परिवार जनों में कोहराम मचा है। वही एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है जो चर्चा का विषय बनी है। योगेश की मौत के बाद काफी समय तक मौके पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंची तो वहीं पुलिस ने ई रिक्शा में योगेश के शव को बिना किसी कपड़े से ढके या कवर किए हुए ई-रिक्शा में डाल दिया। योगेश के पैर ई रिक्शा से नीचे लटक रहे थे और ई रिक्शा से बेकद्री से योगेश के शव को ले जाता हुआ किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट वीडियो में वायरल कर दिया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों को कहना है कि घटना से परिवार में कोहराम मचा है वहीं पुलिस द्वारा मानवता को शर्मसार करने का यह वीडियो भी काफी संवेदनहीन है ऐसा नहीं होना चाहिए।