कृषक इण्टर कालिज के व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान के 11 छात्रों का बजाज मोटर में हुआ चयन।

कृषक इण्टर कालिज के व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान के 11 छात्रों का बजाज मोटर में हुआ चयन।

मवाना इसरार अंसारी। नगर क्षेत्र का ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज ने नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। इसी कडी में व्यवसायिक शिक्षा के साथ-साथ नौरिशड टेलेन्ट प्रा• लि• के तत्वधान में एक माह पूर्व संचालित व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रथम बैच के रूप में आज 11 छात्रों का चयन बजाज मोटर्स कम्पनी द्वारा किया गया। जिनको प्राथमिक रुप में 17000-/ प्रतिमाह वेतनमान मिलेगा। विद्यालय के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत प्रधानाचार्य डॉ• देवेन्द्र कुमार ने बताया कि रोजगार पाने के लिए केवल किताबी ज्ञान ही आवश्यक नहीं है बल्कि किसी भी क्षेत्र में कुशलता प्राप्त करने के लाए व्यवहारिक व औद्योगिक/क्षेत्रीय प्रशिक्षण भी अत्यन्त अनिवार्य है। इसी क्रम में विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के साथ-2 व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना निदेशक मोहित कुमार के निर्देशन में की गई है जिसके अन्तर्गत छात्रों को बैचलर आफ वोकेशनल ट्रेनिंग व डिप्लोमा इन वोकेशनल ट्रेनिंग आदि कोर्स कराये जा रहे हैं। इस केन्द्र की स्थापना के एक माह के अन्दर प्रथम बैच के 11 अभ्यर्थियों का चयन विश्व विख्यात बजाज मोटर्स में होना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। जिसके लिए मैं समस्त चयनित छात्रों, केन्द्र निदेशक मोहित कुमार, केन्द्र प्रबंधक उत्सव को बधाई देता हूँ। केन्द्र निदेशक मोहित कुमार ने बताया कि नौरिशड टेलेन्ट प्रा• लि• के अन्तर्गत हमारे द्वारा देश में, मानेसर व हिमाचल के बाद तीसरी ब्रांच कृषक इण्टर कालिज में स्थापित की गई है जो की ग्रामीण अंचल के छात्रों के लिए वरदान साबित होगी। हमारा देश की लगभग 52 प्रतिष्ठित कम्पनीयों से करार हुआ है जो कि हमारे द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। इससे कम्पनियों को प्रशिक्षित युवा मिल रहे हैं वहीं दूसरी ओर युवाओं को भरोसेमंद कम्पनियों में रोजगार का अवसर मिल रहा है। इस केन्द्र के प्रथम बैच के चयनित समस्त युवाओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं एवं कृषक इण्टर कालिज मवाना के यशस्वी प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार का अतुल्य सहयोग हेतु हार्दिक आभार। इस अवसर पर बजाज मोटर लि• के एच आर हैड सन्तोष कुमार, महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय के विकास चौधरी, अरविन्द कुमार विजयी आदि उपस्थित रहे।