आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023,13 परीक्षा केंद्र निर्धारित, परीक्षा निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए बैठक आयोजित
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित पुनः परीक्षा दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30 व 31 अगस्त, को प्रतिदिन 02 पालियों में आयोजित होनी है, जिसके संबंध में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल , निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्वक एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु निर्धारित 13 परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक, परीक्षा सहायक, एवं जोनल मजिस्ट्रेटो के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि, परीक्षा शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न होनी चाहिए परीक्षा से पूर्व की समस्त तैयारी परीक्षा केंद्रों पर विद्यालयों में पूर्ण हो जाए। जनपद में 13 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं।