पुलिस ने वारंटियों को पकड़ कर जेल भेजा
थानाभवन पुलिस का वारंटियों का धर पकड़ अभियान जारी
पुलिस ने वारंटियों को पकड़ कर जेल भेजा
थानाभवन- पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे में वांछित वारंटियों को गिरफ्तार करके जेल भेज भेजा है। थानाभवन थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्र में वारंटी को पकड़ने का अभियान चलाया गया था। जिसमें पुलिस ने कदीर पुत्र नसीर, नसीर पुत्र जमानत अली निवासी ग्राम हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन जनपद शामली दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों लोगों के पुराने मुकदमे में वारंट जारी किए गए थे। माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए दोनों वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दोनों को न्यायालय में पेश किया गया है।