युवा एकता सेवा समिति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित भारद्वाज ने पत्रकारों के समर्थन की घोषणा

पत्रकारों सहित कई संगठन के लोग धरने में होंगे शामिल

युवा एकता सेवा समिति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित भारद्वाज ने पत्रकारों के समर्थन की घोषणा

सीएमओ शामली के खिलाफ पत्रकार करेंगे धरना प्रदर्शन 

युवा एकता सेवा समिति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित भारद्वाज ने पत्रकारों के समर्थन की घोषणा 

पत्रकारों सहित कई संगठन के लोग धरने में होंगे शामिल 

जनपद शामली में सीएमओ की मिली भगत से दर्जनो हॉस्पिटल के रजिस्ट्रेशन एमबीबीएस और एमडी के नाम से रजिस्टर्ड है। हैरत की बात तो यह है कि एक डॉक्टर के नाम कई कई अस्पताल रजिस्टर्ड है, ना तो डॉक्टर कभी हॉस्पिटल में देखने आते हैं और उनको यह भी नहीं पता होता कि उनकी डिग्री पर कहां हॉस्पिटल चल रहा है। उक्त अस्पतालों में नोसिख्या डॉक्टर मरीजो के जीवन से खिलवाड़ करते हुए गम्भीर बीमारियों के ऑपरेशन तक कर रहे हैं। कुछ महीने पूर्व ऑपरेशन के दोरान महिला के पेट में तौलिया छोड़कर महिला की जिन्दगी को खतरे में डाल दिया था। पत्रकारों के द्वारा ख़बर का प्रकाशन करने पर ऑपरेशन में लापरवाही करने वाले अस्पताल संचालक के साथ मिलकर सीएमओ शामली द्वारा पत्रकारों के खिलाफ षडयंत्र रचने को लेकर पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा कल कलेक्ट्रेट शामली में धरने की घोषणा की गई है। जिसका समर्थन कई सामाजिक संगठनों ने किया है और युवा एकता सेवा समिति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित भारद्वाज ने धरने में शामिल होने की घोषणा कर दी है। अंकित भारद्वाज से जब फोन पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि युवा एकता सेवा समिति संगठन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ खड़ा है पत्रकारों का उत्पीड़न बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो कलेक्ट्रेट ही नहीं मुख्यमंत्री दरबार में भी समस्या को उठाएंगे। अंकित भारद्वाज ने कहा कि पिछले दो महीने से केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जिसके विरोध को लेकर धरने की घोषणा की गई है। धरने को कई सभासद, युवा एकता समिति संगठन, और कई सामाजिक लोगो ने समर्थन की घोषणा की है ।