संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलकर युवक ने जीवन लीला की समाप्त।

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलकर युवक ने जीवन लीला की समाप्त।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनंद-फानन युवक को पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र के बल्दी खेड़ा निवासी युवक रामसहाय पुत्र स्वा० छेदीलाल उम्र लगभग 30 वर्ष ने कमरे के अंदर छत पर रखे बांस में बिजली के केबल से लटककर फांसी लगा ली।परिवार मे कोहराम मच गया तत्काल मृतक युवक को फांसी के फंदे से उतार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले गए जहां पर मौजूद चिकित्सक ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से पारिवारिक कलह के चलते युवक परेशान होकर आए दिन परिवार में आपसी नोक झोंक हुआ करती थी।मृतक युवक की 15 वर्ष पहले शादी भी हो चुकी थी और दो बड़ी बेटियां भी है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में जब थाना अध्यक्ष से जानकारी लिया गया तो बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस को मौके पर भेज कर शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।