अनियंत्रित होकर बस हुई दुर्घटना का शिकार चालक परिचालक समेत 5 घायल 2 की हालात नाजुक ।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई बस में सवार यात्री वा चालक परिचालक बुरी तरह से घायल हो गये । मिली जानकारी अनुसार मिर्जापुर से लखनऊ जा रही बस संख्या UP78JN1016 बीती रात मिर्जापुर से लखनऊ के लिये निकली थी बस में कुल 13 यात्री सवार थे।बस जैसे ही थाना क्षेत्र के ग्राम पीठन के पास पहुँची की अचानक से अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गयी और चीख पुकार मच गई बस में सवार 13 यात्रियों में 5 यात्री बुरी तरह से घायल हो गये । सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चालक बद्रीप्रसाद 39 एवं परिचालक मनोज कुमार 55 निवासी मिर्जापुर को ट्रामा सेंटर लखनऊ वा अन्य घायल नरोत्तम सिंह , मो इमरान वा धीरेंद्र कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।