जिला स्तरीय डोजबोल चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन* 

डीवीएम पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

जिला स्तरीय डोजबोल चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन* 

*जिला स्तरीय डोजबोल चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन* 

थानाभवन क्षेत्र के गांव सोन्ता रसूलपुर मे शामली जिला डोजबोल सचिव नितिन शर्मा द्वारा जिला स्तरीय डोजबोल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे शामली व सहारनपुर क्षेत्र के विभिन्न विधालयो के खिलाडीयो ने प्रतिभाग किया।चैम्पियनशिप का शुभारंभ विधायक अशरफ अली खां व पूर्व विधायक एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश्वर बंसल, उ.प्र. डोजबोल अध्यक्ष रोहित चौहान, उ.प्र. डोजबोल सचिव मोहित सोम, कुलदीप मालिक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की।

प्रतियोगिता में एस,बी,वी पब्लिक स्कूल हिरनवाड़ा प्रथम स्थान पर रहा। पंडित बैजनाथ इंटरनेशनल स्कूल तबर्रकपुर तीतरों व होली एकेडेमी पब्लिक स्कूल भनेड़ा उद्दा दुसरे स्थान पर रहे प्रतियोगिता में गाँधी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मिर्ज़ापुर अम्बेटा, खुर्शीद मेमोरियल इंटर कॉलेज सोंता रसूलपुर, सॉक्रेटिक स्कूल ऑफ़ इंडिया सिक्का, आर पी पब्लिक स्कूल दूधला, जी,डी,एम महावतपुर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल फतेहपुर, डी, वी,एम स्कूल गोगवान जलालपुर, सरस्वती पब्लिक स्कूल मस्तगढ़, मज़हर पब्लिक स्कूल भैसानी आदि की तीस टीमों ने भाग लिया |

इस अवसर पर शामली डोजबोल जिलाध्यक्ष विकास पुण्डीर, जिला कोषाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जिला सलाहकार अजय धीमान, सहारनपुर डोजबोल जिला सचिव विक्रांत शर्मा, सहारनपुर जिलाध्यक्ष गौरव शर्मा प्रदीप, आदेश कुमार, नैशनल रेफरी अमित राणा मवाना, उमेश राणा, नविता, शिवानी, आदि शामिल रहे ।जिला ट्रायल से चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगें