स्थापना दिवस पर गरजे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

60 वर्ष पूर्ण होने पर थानाभवन में मनाया स्थापना दिवस

स्थापना दिवस पर गरजे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

स्थापना दिवस पर गरजे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता

थानाभवन-विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में थाना भवन अग्रवाल धर्मशाला में स्थापना दिवस का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यशपाल क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख ने अपने ओजस्वी विचारों को कार्यकर्ताओ के सामने रखा। मंच पर कार्यक्रम अध्यक्ष अजय सिंघल, मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिपाल सिंह,स्वामी रामनरेश महाराज, जिला अध्यक्ष प्रदीप पुंडीर, प्रखंड अध्यक्ष संजय कश्यप उपस्थित रहे। मंच संचालन शालू राणा जिला सह मंत्री ने किया कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित मंच के द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। अचार पद्धति के बाद सम्मानित मंच का पटका पहनाकर थानाभवन नगर प्रखंड समिति की ओर से स्वागत किया गया। यशपाल क्षेत्रीय धर्म प्रसार प्रमुख ने अपने उद्बोधन में विश्व हिंदू परिषद की समाज में क्या उपयोगिता है आज तक विश्व हिंदू परिषद ने क्या-क्या काम किए हैं राम मंदिर से लेकर धर्मांतरण लव जिहाद गौ रक्षा और हिंदू समाज से जाति पाति का अंत हो उसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता दिन-रात समाज को जागृत करने का काम करते हैं आदि बातों को बताया। जिला टोली की ओर से भारत भूषण जिला मठ मंदिर प्रमुख दीपक चौधरी धर्म प्रसार प्रमुख मोहित, जिला संगठन मंत्री अर्जुन सैनी गौ रक्षा प्रमुख अर्जुन गौतम जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख 

 प्रखंड टोली से सुनील प्रखंड मंत्री पंकज गोयल प्रखंड उपाध्यक्ष किरण पाल प्रखंड उपाध्यक्ष अनुज पाल प्रखंड संयोजक हिमांशु राणा से प्रखंड संयोजक रामभूल फौजी मठ मंदिर प्रमुख धर्मपाल वर्मा प्रखंड सत्संग प्रमुख आकाश शर्मा प्रखंड मंत्री थानाभवन ग्रामीण विवेक शर्मा अश्वनी राहुल पाल लोकेंद्र आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थितरहे