रटौल नगर पंचायत के विस्तार और विकास के लिए राज्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।रटौल नगर पंचायत के चैयरमैन ने लखनऊ में नगर विकास राज्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें नगर पचायत के सीमा विस्तार बढ़ाने , नगर को मूलभूत सुविधाएं देने की मांग की और नगर की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।
रटौल नगर पचायत चैयरमैन जुनैद फरीदी ने बुधवार को लखनऊ में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर उर्फ गुरु से उनके कार्यलय पर मुलाकात की और रटौल नगर पंचायत की विस्तार सीमा बढाने को ज्ञापन दिया। इसके अलावा उन्होंने नगर में बरसात के दौरान जलभराव की समस्या से भी अवगत कराया और सीवरेज व नाले के लिए धनराशि आवंटित कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि, रटौल नगर पंचायत एक नयी तथा प्रगतिशील नगर पंचायत है ,जो अभी तक अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। नगर में कालिज, मेडिकल कालिज की भी उन्होंने मांग रखी और नगर की समस्याओं से भी अवगत कराया । उन्होंने कहा कि, वह नगर को प्रदेश का सबसे अच्छा नगर पंचायत बनाना चाहते हैं, जिसमे सरकार के योगदान की जरूरत है। राज्य मंत्री राकेश राठौर उर्फ गुरु ने उनकी समस्या को सुन समाधान का आश्वासन दिया है।