कैमरे से घबराए एआरटीओ साहब बोले कैमरा बंद कर दो
कैमरा बंद करने को कहा तो मिला जवाब नही होगा कैमरा बंद
शामली: जनपद के एआरटीओ रोहित राजपूत की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाली एक वीडियो सामने आई है। वीडियो में एआरटीओ साहब ने कैमरा बंद करने के लिए कहा, लेकिन उन्हें सीधा जवाब मिला कि नही होगा। इसके बाद महकमें के एक चर्चित दलाल के चक्कर में पिछले करीब 18 महीनों से उलझा मामला एआरटीओ साहब की मौजूदगी में सिर्फ पांच मिनट में सुलझ गया।
शामली जिले में रेत के वाहनों द्वारा ओवरलोडिंग के चलते सड़क टूट रही हो, प्राईवेट बस मालिकों द्वारा आॅटो चालकों का उत्पीड़न हो या फिर एआरटीओ महकमें में फैली दलाली की जड़ें, इन सभी में एआरटीओ विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में हैं। हैरत इस बात की है कि भ्रष्टाचार पर चोट पहुंचाने का दावा करने वाली सरकार ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को आखिर बर्दाश्त क्यों कर रही है। सरकार भले ही जनता के हित की सोचती हो, लेकिन ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की शैली जनता में सरकार के खिलाफ भी असंतोष पैदा कर रही है। शामली के एआरटीओ कार्यालय में खुद एआरटीओ के सामने बनी वीडियो ने जनता से भ्रष्टाचार की भेंट कराने वाले सरकारी अमले की जड़े उखाड़ दी हैं। वीडियो बनती रही और एआरटीओ साहब उसे बंद करने के लिए बोलते रहे, लेकिन जवाब मिला कि वीडियो बंद नही होगी और इसी वजह से करीब 18 महीनों से 39 हजार वसूलने के बावजूद भी विभाग के एक चर्चित दलाल के शिकंजे में फंसा मामला महज 5 मिनट में सुलझ गया।