19 व 20 में कोविड तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल
शामली। कोविड की तैयारियों को लेकर जिले में 19 और 20 अगस्त को मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान अस्पतालों में कोविड का इलाज, जांच, ऑक्सीजन प्लांट और फायर फाइटिंग सिस्टम को परखा जाएगा।
सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है। कोविड के उपचार की तैयारियों को लेकर जिले में 19 और 20 अगस्त को मॉक ड्रिल की जाएगी। जिसमें नोडल अधिकारी अस्पतालों में कोविड का इलाज, जांच, ऑक्सीजन प्लांट और फायर फाइटिंग सिस्टम को परखेंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया - जिले में पांच जगहों पर मॉक ड्रिल होगी, जिनमें थानाभवन पर डा. अथर जमील, कांधला में डा. अनिल, झिंझाना में डा. सुशील, कैराना में डा. जाहिद और जिला संयुक्त चिकित्सालय में हापुड़ से नोडल अधिकारी डा. प्रवीन शर्मा तथा डा. करन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होने बताया कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए विभाग सतर्क है। जिले में फिलहाल 26 कोरोना पॉजिटिव है।ं जिनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही करीब 1700 लोगों की प्रतिदिन जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, डॉक्टरों को एक्टिव मोड में रहने का आदेश दिया है।