स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 9-13 सितम्बर तक मिर्जापुर में, जनपद के 4 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप 9-13 सितम्बर तक मिर्जापुर में, जनपद के 4 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बागपत। जिले से 4 खिलाडिय़ों का स्टेट के लिए चयन।स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित खेलों में कबड्डी स्पर्धा में बागपत जिले से 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ये खिलाड़ी 68 वीं प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता मिर्जापुर में मेरठ मंडल की तरफ से प्रतिभाग करेगे। 

कबड्डी कोच व रालोद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशेष तोमर द्वारा बताया गया कि, अंडर 19 में अभि तोमर पुत्र कविंद्र सिंह निवासी मलकपुर श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर स्कूल बड़ौत का छात्र है, वहीं अंडर 17 में विजय कुमार पुत्र सहेन्द्र सिंह निवासी मलकपुर सर्वहितकारी इंटर स्कूल बिनोली का छात्र है, दीपक कुमार पुत्र तीरथ राम निवासी मलकपुर दिगंबर जैन इंटर स्कूल बड़ौत का छात्र है तथा अंडर 14 में अजत सिंह उर्फ टीटू पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी गुराना जनता वैदिक इंटर स्कूल बड़ौत का छात्र है। 

बताया कि, पहले यह खिलाड़ी ब्लॉक स्तर से अपनी प्रतिभा दिखाते हुए जिले पर चयन हुए,फिर बागपत जिले की टीम से प्रतिभाग करके बुलन्दशहर में मंडल गेम में भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अब मेरठ मंडल की टीम में मिर्जापुर में 9 सितंबर से 13 सितंबर तक स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया की स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि,यह सभी खिलाड़ी शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड मंडी बड़ौत में प्रशिक्षण लेते हैं। चारों खिलाडिय़ों के चयन से जिले में खुशी के माहौल के साथ ही इन सभी के स्कूल के प्रधानाचार्य और अध्यापक गण द्वारा इनके अच्छे प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया गया है।