मोदक प्रिय मुद मंगल दाता, आओ विराजो बुद्धि प्रदाता; भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु, उतारी आरती

मोदक प्रिय मुद मंगल दाता, आओ विराजो बुद्धि प्रदाता; भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु, उतारी आरती

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा।नगर के सीताराम मंदिर में चल रहे गणेश महोत्सव के दूसरे दिन आचार्य यज्ञेश शास्त्री ने आदिदेव श्री गणेश का पूजन व आरती के साथ ही मोदक का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं दोपहर में आयोजित सत्संग में आचार्य यज्ञेश ने श्रद्धालुओं को बताया कि, भगवान श्री गणेश को मोदक क्यों पसंद हैं। 

उन्होंने बताया कि,जो भक्त आदिदेव श्री गणेश को मोदक का भोग लगाते हैं, उनके जीवन में एकाकीपन के बदले सामाजिकता व सहृदयता बढने लग जाती है। देर शाम शुरू हुए भजन कीर्तन में भजन सम्राट् देवेन्द्र दीक्षित के भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नर्तन किया । इस अवसर पर विनोद अग्रवाल , सुनील गुप्ता ,अनिल गुप्ता , नरेश गुप्ता , मुकेश अग्रवाल , शिवम् गुप्ता , मधुर अग्रवाल , बिट्टू गोस्वामी राजेंद्र गोस्वामी , सुशील कौशिक उर्फ़ बिट्टू , संजय वर्मा , जयकुमार शर्मा , सनी गुप्ता ,अनुज कौशिक अंकुर गौड मोहन , राजेश वर्मा, मणि गुप्ता विवेक शर्मा ,एकता ,ममता ,अनीता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

*अर्वाचीन कालेज में धर्म संघ द्वारा सुमुख स्वरूप की वंदना*

दूसरी ओर कस्बे के अर्वाचीन कालेज में धर्म संघ खेकड़ा द्वारा आयोजित श्रीगणेश महोत्सव में दूसरे दिन गणपति के सुमुख स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। 

इस दौरान पं सुभाष शास्त्री ने नवग्रह, भद्र मंडल,चौदस माधुर्यिका, ओंकारेश्वर ,श्री और भगवान गणपति को गंगाजल पंचामृत से स्नान कराया व उपवीत,वस्त्र नवैद आदि भेंटकर मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं से पूजा अर्चना कराई।बताया कि भगवान गणपति जी के 16 स्वरुपों में से एक सुमुख स्वरूप भी है, भक्तों द्वारा इस स्वरूप की पूजा अर्चना करने से रूप वैभव और सद्गुणों की प्राप्ति होती है। देर शाम चली भजन संध्या में राजू दिवाना,टीनू रुहेला की पार्टी द्वारा भगवान गणपति के भजनों से भक्तों को खूब भाव विभोर किया गया।

इस मौके पर अखिलेश कौशिक, नरेंद्र धामा, पुनीत शर्मा, सुनील रुहेला, नरेंद्र शर्मा, गीता शर्मा, ओमवती शर्मा, जाह्नवी शर्मा, सौरव वर्मा, अमन गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, उमेश शर्मा आदि ने भगवान की आरती कर मोदक का भोग लगाया।