जिले को मिले चार नए चिकित्सक, शीघ्र संभालेंगे कार्यभार

जिले को मिले चार नए चिकित्सक, शीघ्र संभालेंगे कार्यभार

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।जनपद को चार नए चिकित्सक मिले हैं, जो जल्द ही कार्यभार संभालेंगे। चार चिकित्सक मिलने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा।

शासन ने जिले में चार चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी है। चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। बता दें कि, अस्पताल में पिछले दो साल से त्वचा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं हुई है। इसके कारण मरीज फिजिशियन से ही अपना इलाज कराते रहे हैं, मगर अब जल्द ही मरीजों की समस्या का समाधान होने वाला है। बताया गया है कि, शासन स्तर से जिले में एक अन्य सर्जन के अलावा एक महिला पैथोलोजिस्ट, एक महिला नेत्र रोग विशेषज्ञ और एक त्वचा रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है। शासन से नियुक्त चारों चिकित्सक जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।