अजितनाथ भगवान की निकाली पालकी यात्रा , किया श्री जिन सहस्र नाम विधान का आयोजन

अजितनाथ भगवान की निकाली पालकी यात्रा , किया श्री जिन सहस्र नाम विधान का आयोजन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।दसलक्षण पर्व के पहले दिन श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर में ससंघ विराजित मुनि श्री विशुभ्र सागर जी के सानिध्य में,अजितनाथ भगवान की पालकी यात्रा मन्दिर मंडी से प्रारंभ होकर भगवान महावीर मार्ग होते हुए अजीतनाथ सभागार पहुँची।

इस दौरान प्रतिमा को पालकी पर ले जाने का सौभाग्य इंद्र जितेंद्र कुमार सौरभ जैन,राजकुमार जैन, हंस कुमार जैन और सुधीर जैन को प्राप्त हुआ। पं पारस शास्त्री हस्तिनापुर के निर्देशन में सौधर्म इंद्र सौरभ जैन ने गर्म प्रासुक जल से भगवान की प्रतिमा का अभिषेक व शांतिधारा की।वहीं नित्य नियम पूजन और श्री जिन सहस्रनाम विधान का पूजन संगीत लहरी के साथ संगीतकार पूजा जैन द्वारा कराया गया ,जिसमें देव शास्त्र गुरु पूजन, दसलक्षण पूजन,सोलेहकारन पूजन और भगवान अजितनाथ का पूजन किया गया और मंडल पर 108 अर्घ्य समर्पित किये गए। 

इस मौके पर जैन श्रद्धालुओ द्वारा उत्तम क्षमा धर्म अंगीकार किया गया। विधान मे इंद्राणी जैन, त्रिशला जैन, रजनी जैन, सुनीता जैन, डिंपल जैन, रश्मि जैन आदि उपस्थित थे। शाम को गुरुभक्ति के मध्य मुनि श्री द्वारा प्रतिक्रमण कराया गया व रात्रि में अजितनाथ पाठशाला के बच्चों द्वारा सुंदर सास्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।बच्चों को विमर्श जागृति मंच द्वारा पुरस्कृत किया गया।