गोरखपुर के 2007 के दंगों की न्यायिक जांच व एसाईटी द्वारा हो विवेचना, आजाद अधिकार सेना ने सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर के 2007 के दंगों की न्यायिक जांच व एसाईटी द्वारा हो विवेचना, आजाद अधिकार सेना ने सौंपा ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।आजाद अधिकार सेना ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा व जिला प्रभारी बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में 2007 के गोरखपुर दंगों के संबंध में न्यायिक आयोग और पुलिस एसआईटी के गठन की मांग। इस हेतु कलेक्ट्रेट पर उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम दिया प्रत्यावेदन। 

आजाद अधिकार सेना की ओर से प्रत्यावेदन में बताया गया है कि, जनवरी 2007 में यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गिरफ्तारी के बाद गोरखपुर मंडल और आसपास कई संगीन घटनाएं हुई, जिसमें कई लोग हताहत भी हुए | इस घटनाक्रम में उनके संगठन हिंदू युवा वाहिनी का नाम भी आया था | बाद में राजनीति में यह मामला दब गया और अभियुक्तों के खिलाफ कभी ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी ।

ज्ञापन में कहा गया है कि,जहां एक ओर योगी आदित्यनाथ लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की बात करते हैं, वहीं उनसे सीधे जुड़े 2007 दंगों में दोषियों को दंडित किया जाना अभी तक शेष है, इसलिए आजाद अधिकार सेना ने इन दंगों की प्रशासनिक जांच हेतु न्यायिक आयोग और घटित अपराध के विवेचना हेतु उच्चस्तरीय एसआईटी के गठन की मांग की है ।विरोध प्रदर्शन के दौरान डा सतीश चंद जिला उपाध्यक्ष बागपत, रवि , मुकेश शर्मा, बिजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।