तिगरी व डगरपुर के जंगल से ट्रांसफार्मर उतारकर कीमती सामान चोरी , गांव और खेतों की बिजली ठप्प
•आये दिन हो रही चोरी को लेकर किसानों में आक्रोश
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । तिगरी और डगरपुर के जंगल से बेखौफ चोरों ने ट्रांसफार्मर उतारकर हजारों रुपये का कीमती सामान चोरी कर लिया।वहीं लगातार चोरी की घटनाओं को लेकर किसानों में आक्रोश बना हुआ है।
तिगरी निवासी धर्मवीर पुत्र भूलेराम के खेत में लगे ट्रांसफार्मर से रात्रि में अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर उतार हजारों का सामान चोरी कर ले गये । सुबह जब ग्रामीण खेतो में पहुंचे, तो चोरी की घटना का पता चला । तिगरी निवासी समाजसेवी सचिन बंसल ने बताया कि, लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा जा रही हैं, जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है।वहीं डगरपुर के उदय के खेत में लगे ट्रांसफार्मर से भी अज्ञात चोर ट्रांसफार्मर को उतार उससे हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गये। इसके दो दिन पहले रटौल में पांच नलकूपों को चोरों ने निशाना बनाया था तथा दो सप्ताह पहले नगलाबड़ी, तिगरी,डगरपुर में नलकूपों से चोरी हुई थी। नलकूपो पर लगातार चोरी का सिलसिला जारी है तथा चोर स्थान बदलते हुए नलकूपो को लगातार निशाना बना रहे हैं, जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहा है। वही लगातार चोरी को लेकर किसानों में आक्रोश बना हुआ है किसानों ने उच्च अधिकारियों से चोरी पर अकुंश लगवाने और चोरो को पकड़वाने की मांग की है।