सीएचसी पर केक काटकर मनाया कन्या जन्मोत्सव ,मां बेटी को दिए उपहार
खेकड़ा।रविवार को सीएचसी पर जन्म लेने वाली कन्या का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वहीं कन्या की माता को उपहार देकर सम्मानित किया गया व केक काटकर खुशियां मनाई गई।
सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि, बेटियों को पढ़ाने से दो परिवार शिक्षित होंगे। बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। कहा कि, आज संवैधानिक अधिकार के तहत भारत की लाखों बेटियां अपनी प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने में कामयाब हुईं हैं।समारोह में कन्या को जन्म देने वाली माताओं को उपहार भेंट किए गए। इस दौरान डा अनुराग चौरसिया, संजीव सांगवान, नर्सिंग आफिसर आरिफा तबस्सुम, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।