एक पेड़ मां के नाम, मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों द्वारा बालैनी कालेज में पौधारोपण, प्रधानाचार्य ने बढाया उत्साह
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन मेरा युवा भारत और नेहरू युवा केन्द्र बागपत के संयुक्त तत्वाधान में बालैनी के श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया गया। इस दौरान युवाओं ने पौधारोपण कर प्रकृति मां को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय शर्मा, शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह और जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने किया। पौधारोपण से पूर्व युवाओं से संवाद कर अतिथियों ने अभियान के उद्देश्य को साझा किया और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली को अपनाकर सामाजिक बदलाव के स्वैच्छिक प्रयासों में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।बाद में युवाओं की टीम बनाकर पौधारोपण हेतु चिन्हित स्थानों पर गड्ढे कर पौधारोपण किया गया। शिक्षाविद् डॉ सत्यवीर सिंह ने पहला पौधा लगाकर युवाओं को पौधा लगाने की बारीकियों के विषय में जानकारी दी।
अभियान के तहत श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बालैनी के प्रांगण में केसिया, सागौन, शीशम समेत अन्य प्रजातियों के पौधे लगाए गए। प्रधानाचार्य संजय शर्मा और जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने प्रत्येक पौधे के विशेष गुणों से युवाओं को अवगत कराया, जिसके उपरांत युवाओं ने बड़े उत्साह और समर्पण के साथ पौधे लगाए। पौधारोपण के उपरांत युवाओं को पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने और स्वच्छ स्वस्थ सुंदर बागपत बनाने का संकल्प दिलाया गया।
यूथ लीडर अमन कुमार ने मेरा युवा भारत प्लेटफार्म के विषय में युवाओं को जानकारी दी। अभियान में अग्रणी योगदान देने पर युवा स्वयंसेवकों को मेरा युवा भारत बैज देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में प्रभा यादव, अरुणा, डॉ वेद प्रकाश, मनोज कुमार, विवेक कुमार, शंभूनाथ, आलोक कुमार, सतीश कुमार, सचिन सिंह का योगदान रहा।