नाबालिग़ के साथ बदनियति से छेड़छाड़, धमकी
क्षेत्र के एक गांव निवासी नो साल की नाबालिग़ लड़की से दो युवकों ने की छेड़छाड़

नाबालिग़ के साथ बदनियति से छेड़छाड़, धमकी
-क्षेत्र के एक गांव निवासी नो साल की नाबालिग़ लड़की से दो युवकों ने की छेड़छाड़
-उसी के फोन से बनाई वीडियो व खींचे फोटो, परिजनों को बताने पर पिता को जान से मारने की धमकी
जलालाबाद। परिजनों की गैरमौजूदगी में दो युवक पहले तो नाबालिग़ लड़की को मुंह से पकड़ कर घर में ले गए, इसके बाद उसके साथ बदनियति से अभद्रता की। जानकारी होने पर परिजनों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही है।
कादर गढ़ चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर बताया उसकी पत्नी ने अपने मोबाइल पर नो वर्षीय बेटी की कुछ आपत्तिजनक वीडीओ व फुटेज देखी। जिसे देखकर वह दंग रह गए। इस संबंध में उन्होंने बेटी से बात की तो उसने बताया कि घटना 23 तारीख की है जब परिवार के सब लोग पलडी गांव गए थे। घर पर उनकी बेटी अकेली थी। बताया कि दोपहर के समय वह मोबाइल लेकर बाहर दुकान पर खाने का कुछ सामान लेने गई। आरोप है कि उसी समय मोहल्ले के ही दो युवक मुंह पर हाथ रखकर उसे अपने मकान की ऊपरी छत पर ले गए। यहां उक्त युवकों ने नानालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान उक्त युवकों ने उसकी उन्ही के फोन से वीडीओ बनाई व फोटो खींचे। बदतमीजी के दौरान आरोपी युवकों ने लड़की के कपड़ों व निजी अंगों के साथ भी छेड़छाड़ की। इसके बाद वह लड़की को गोद में उठाकर पास के एक चबूतरे पर छोड़कर फरार हो गए। बेटी से घटना की जानकारी लेने के बाद पीड़ित पक्ष ने पहले कादर गढ़ चौकी व फिर थाने में तहरीर दी। परिजनों का कहना है कि अब तक पुलिस ने उनके मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच पुरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।