भाकियू क्रांति की बैठक में पदाधिकारी मनोनीत होने पर उठाया ग्रामीणों की समस्याओं का मुद्दा

गढ़मुक्तेश्वर
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर त्यागी जिला अध्यक्ष ग्राम अल्लाहबख्शपुर में पहुंचे। जहा माहिर चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे यूनियन का विस्तार करते हुए जाकिर हुसैन को तहसील उपाध्यक्ष व अंकित यादव को तहसील सचिव गढ़ व आबिद को ग्राम उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई जिला भाकियू के जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आश्वासन दिया अल्लाहबख्शपुर एनएच 9 के किनारे बसा है एनएच नाइन होने कारण लोगो को सड़क पार करने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है एक्सीडेंट होते रहते हैं जिसके लिए एनएचआई के अधिकारियों से ग्रामीणों की समस्या पर विचार कर अंडर पास बनाए जाने की मांग की टोल प्लाजा की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की कहा टोल उनसे दो कदम की दूरी पर भी नहीं है और उनसे अवैध टोल वसूला जाता है अगर वहां का ग्रामीण टोल देने से मना करता है तो उनसे टोल कर्मचारी अभद्रता करने पर उतारू हो जाते हैं जिसके कारण उनसे जबरन टोल वसूला जाता है इसी के साथ मेरठ मंडल उपाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा देश में किसान की स्थिति इतनी बिगड़ गए है गन्ना मिल किसानों का बकाया भुगतान समय से नहीं होने पर किसान अपना घर भी ठीक तरह से नही चला पा रहा ना ही किसान के बच्चो की स्कूल फीस जमा हो पा रही है गन्ना मिल नया सत्र शुरू होने से पहले पुराना भुगतान कर दे नहीं तो भारतीय किसान यूनियन क्रांति गन्ना मिल का घेराव कर आंदोलन करेगा इस मौके पर उपस्थित रहे जिला सचिव शादाब चौधरी, तहसील अध्यक्ष शोएब चौधरी,गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष दारा भाई अनमोल त्यागी,इंदरजीत सिंह, हाजी ज़फ़र मौ। पुर्व प्रधान कमरूद्दीन, कमन ठाकुर, यामीन भाई युसूफ, हेमकुमार,नरेंद्र चौहान, रिफाकत,कुवरपाल नंगला,माहिर आली नज़र मौ नेता जी, सुखपाल भट्ठे वाले,रागिब चौधरी, काले खां अलीशेर यासीन उम्मेद ताहिर,मुकेश त्यागी, वीरेंद्र, तेजवीर,वसीम सलमानी,महताब अली आदि लोग रहे।