गोकशी सत्यापन के लिये पुलिस ने चलाया अभियान

मदन गौतम
मेरठ -रोहटा थाना क्षेत्र में गौकशों के साथ आज मुठभेड़ हो गयी।गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गये।घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आज गोकशों का सत्यापन अभियान पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। उक्त निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक थाने से अधिक से अधिक टीमें बनाकर गौकशी के अपराधों में संलिप्त रहे अभियुक्तों के मकान/निवास स्थानों पर जाकर उनका भौतिक सत्यापन किया गया तथा जो गोकश घर पर मौजूद मिले उन्हें थाने पर भी पूछताछ हेतु लाया गया। सभी गोकशों को हिदायत दी गयी कि अगर किसी की गौकशीं जैसे संगीन अपराधों में संलिप्तता पायी जाती हैं तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक करते हुए गुण्डा गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीट खोलने एवं गैंग पंजीकरण आदि प्रभावी कार्यवाही भी की जाएगी। मेरठ में पूर्व में गौकशी की घटनाओं में प्रकाश में आये/जेल गये अपराधियों की विशेष निगरानी की जा रही है सभी थानों में थानावार सत्यापन किये गये गौकशों की संख्या इस प्रकार है कोतवाली-12, लिसाडी गेट-14, परतापुर-07, रेलवे रोड-02, ब्रहमपुरी-07, मेडिकल, 06, दौराला-45, इंचौली 24, भावनपुर-04, परीक्षितगढ़-05 सरधना-17, सरूरपुर-15, जानी-15, रोहटा,-06, किठौर-02, खरखौदा-06, मुण्डाली-09, मवाना-50, हस्तिनापुर-02, बहसूमा-02, फलावदा-19 पुलिस ने चिन्हित किये है।