30 कुंतल खोये को बड़ागाँव में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कराया नष्ट
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। गाजियाबाद से चलकर रटौल में मिलावटी मावे की भट्टी लगाकर दिल्ली सप्लाई की मंशा को आखिरकार खेकड़ा पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिट्टी में मिला दिया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सहायक खाद्य आयुक्त मानवेंद्र सिंह के पर्यवेक्षण में फिर एकबार मिलावट करने वालों को सख्त संदेश दिया कि,लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ की किसी को कोई छूट नहीं दी जाएगी।इसी क्रम में 30 कुंतल मिलावटी मावा जमींदोज करा दिया गया।
दीपावली के त्यौहार की दृष्टिगत आम जनमानस को उचित दर पर शुद्ध स्वच्छ मिठाई मिल सके, जिससे सभी अपना दीपावली का त्योहार हर्ष व उल्लास के साथ मना सकें। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दीपावली पर्व पर मिलावटी खोये की खेप दिल्ली में खपाने की फ़िराक़ में जुबेर ख़ान निवासी ग्राम कलछीना, गाज़ियाबाद , जिसने हाल ही में रटौल क़स्बे में छुपकर खोया बनाने का कार्य शुरू किया था।उसकी इस मंशा और कारगुजारी की खेकड़ा पुलिस को सूचना लगी, तो उन्होंने खाद्य विभाग को सूचित किया।उस दौरान मौक़े पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप में मिलावटी खोया भरा जा रहा था। निरीक्षण के दौरान अस्वच्छ अवस्था में भंडारित खोये की जाँच की गई जो प्रथम दृष्टया दुर्गन्धयुक्त एवं मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रतीत होता पाया गया।
फिर क्या था! खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खोये की जाँच हेतु नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला प्रेषित किया एवं मौक़े पर मिले लगभग 30 क्विंटल खोये को तत्काल बड़ागाँव पुलिस चौकी के निकट गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया गया।
इसबार गड्ढे में खोये को डालकर ऊपर से मिट्टी डालने की स्टाइल में भी बदलाव कराते हुए बार बार दबाने और मिट्टी मिलाये जाने से उसे फिर से बाहर निकालकर इस्तेमाल की संभावना को भी नेस्तनाबूद कर दिया।