विहिप व बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
हनुमान जन्मोत्सव पर नवयुवकों व लड़कियों ने किया अपने शौर्य का प्रदर्शन

विहिप व बजरंग दल ने धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव
- हनुमान जन्मोत्सव पर नवयुवकों व लड़कियों ने किया अपने शौर्य का प्रदर्शन
- कस्बे से होकर गुजरी शोभायात्रा लोगों ने बरसाए फूल
थानाभवन-बड़े धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हिंदू संगठनों ने शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा के दौरान नवयुवकों ने पटेबाजी का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। शोभा यात्रा के दौरान झांकियों ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात रहा।
शामली जनपद के कस्बा थानाभवन में छोटी दीपावली के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से हनुमान जन्मोत्सव मनाया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आश्रम पंचतीर्थी से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। आश्रम पंचतीर्थी में कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी यशवीर महाराज स्वामी रामदेव महाराज स्वामी रामनरेश महाराज आचार्य मृगेंद्र पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा पूर्व चैयरमेन संजय शर्मा ने भगवान हनुमान जी के चित्र पर दीप प्रचलित करते हुए की। इस अवसर पर स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म में शक्ति पूजन की परंपरा है और इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की पूजा के साथ ही यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम हनुमान जी को इसलिए पूजते हैं कि वह हमारे पूजनीय हैं और शक्ति के स्वरूप हैं। उन्होंने रामायण काल में भी जिस तरह से दानवों का खात्मा किया है और उनके बल के सामने ने अच्छे अच्छे दैत्य कांपते थे। ऐसे पूजनीय भगवान हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाना वास्तव में हिंदू धर्म की परंपरा को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म हमें हमेशा राष्ट्र की भावना एवं समस्त जीवों की सुरक्षा व प्रकृति प्रेम को सिखाता है। सनातन संस्कृति धरती की श्रेष्ठ संस्कृति है, लेकिन अलग-अलग काल में सनातन संस्कृति को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जो विनाशकारी शक्तियां सक्रिय हुई है। उन विनाशकारी शक्तियों को नष्ट करने के लिए हमारे देवता साधु संत ऋषि मुनि एवं सनातन संस्कृति से प्रेम करने वाले योद्धाओं ने हमेशा अपने शौर्य और पराक्रम के साथ संस्कृति को बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि थानाभवन क्षेत्र वीरों की धरती है सनातन संस्कृति को कंही भी अगर हानि पहुंचाने का काम होता है तो वह हमेशा क्षेत्र के वीरों के साथ हैं। हाल ही में मंदिरों के पास खुले नॉन वेज होटल के मुद्दे को भी उन्होंने याद किया कहा की जिस तरह से समाज के वीरों ने आवाज उठाई सरकार ने संज्ञान लेकर उन्हें बंद करने का काम किया। कार्यक्रम में बोलते हुए स्वामी रामदेव महाराज एवं स्वामी रामनरेश महाराज ने सनातन संस्कृति की परंपरा और धर्म के प्रति आस्थावान रहने के लिए लोगों को उपदेश दिए। कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने बटेंगे तो कटेंगे जैसे संदेश से लोगों को संदेश देने का काम किया कहा की ना ही तो बटना है और ना ही घटना है हमें हमेशा निरंतर संस्कृति को बचाने के लिए आगे बढ़ना है। हिंदू धर्म में जहां शास्त्र विद्या को श्रेष्ठ माना गया है तो वहीं शस्त्र विद्या को भी अनिवार्य बताया गया है और यहां तो शास्त्र और शस्त्र दोनों ही एक साथ मिलकर सनातन संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। हनुमान जन्म उत्सव पर उन्होंने कहा कि साल 1982 से थानाभवन में हनुमान जन्मोत्सव मनाने की परंपरा है। उन्होंने इस अवसर पर स्वर्गीय नरेंद्र सैनी को भी याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा थानाभवन में यह परंपरा शुरू की गई थी जो आज तक चली आ रही है। वहीं अखाड़ा प्रमुख वेदपाल सैनी का भी आभार व्यक्त किया कि जो नवयुवकों को अखाड़े के माध्यम से शस्त्र विद्या देने का काम कर रहे हैं। शोभा यात्रा की शुरुआत आश्रम पंच तीर्थी से होकर में शामली बस स्टैंड चौक बाजार एवं कस्बे के कई मार्गो से होते हुए दयाल आश्रम में समापन हुआ। इस अवसर पर जहां भगवान हनुमान राम दरबार व भारत माता की झांकियां ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया तो वहीं कार्यकर्ताओ एवं लड़कियों ने भी पटेबाजी एवं अलग-अलग तरह के शस्त्र चलाते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए थानाभवन पुलिस एवं पीएसी बल बड़ी संख्या में मौजूद रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विहिप कार्यकर्ता भारत भूषण शर्मा शालू राणा प्रदीप पुंडीर हिमांशु शर्मा संजय कश्यप दीपक कुमार मोहित तायल, कन्हैया सैनी भगत वाल्मीकि सचिन सैनी दीपक लांबा आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।