पंचवटी मंदिर में कान्हा को झूला झुलाने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा

बडौत | श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए नगर के पंचवटी मंदिर को रंगबिरंगी लाइट से सजाया गया तथा दिन भर तैयारियां चलती रही |
देर शाम श्रद्धालुओं की भीड बढने लगी और इस दौरान व्यवस्था बनाने में स्वयंसेवकों और पुलिस को भी कडी मशक्कत करनी पडी | कान्हा के दर्शन और उन्हें झूला झुलाने का पुण्य पाने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करते रहना पडा |
इस दौरान मंदिर समिति व कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूजन व अर्चन सहित झूला दोलन के नेग को भी शांति पूर्वक सम्पन्न कराया |