अलीगंज पुलिस चौकी में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पारंपरिक त्यौहार

अलीगंज पुलिस चौकी में मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी का पारंपरिक त्यौहार

 उदय प्रताप सिंह -यूपी नंबर वन न्यूज़

पुलिस चौकी परिसर में बने मंदिर को कृष्ण जन्म उत्सव के रूप में सजाया गया

मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्म झांकी की झलक दिव्यता और भव्यता से परिपूर्ण रही

पुलिस चौकी अलीगंज मन्दिर परिसर सतरंगी रोशनी से नहाया हुआ है

भगवान श्रीकृष्ण जन्म झांकी की झलक दर्शकों का मन मोह रहा है

सुल्तानपुर जिले के बंधुआ कला थाना अंतर्गत, पुलिस चौकी अलीगंज में कृष्ण जन्माष्टमी का पारंपरिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अलीगंज पुलिस चौकी परिसर में बने मंदिर को खूब सजाया गया और भगवान श्री कृष्ण की झांकी को प्रस्तुत किया गया।

पूरा मंदिर परिसर सतरंगी रोशनी में नहाया हुआ दर्शकों का मन मोह रही थी। पुलिस चौकी परिसर में भगवान श्री कृष्ण की झांकी को देखने के लिए क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम प्रतिवर्ष पुलिस चौकी परिसर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।

यह कार्यक्रम थाना बंधुआ कलां तथा चौकी अलीगंज के सार्थक प्रयास से मनाया जाता है

इस कार्यक्रम में एस0ओ बंधुआ कला रविंद्र प्रताप सिंह, पुलिस चौकी अलीगंज प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह दीवान अभिषेक, सिपाही रोहित, सिपाही राकेश पाल आदि समस्त स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया