जन्माष्टमी पर्व पर सनातन धर्म मंदिर रामराज में नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन करने पहुंचे राज्यमंत्री दिनेश खटीक

बहसूमा (मेरठ) जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक सैफपुर फिरोजपुर रामराज पहुंचे जहां राज्य मंत्री दिनेश खटीक का फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया गया।
शुक्रवार को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक सैफपुर फिरोजपुर रामराज सनातन धर्म मंदिर पहुंचे जहां उनका फूल मालाऐ पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।मंदिर में सबसे पहले राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने पूजा अर्चना की। इसके पश्चात उन्होंने सनातन धर्म मंदिर में स्थित नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया। राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं। हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है। भगवान श्री कृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसके पश्चात राज्य मंत्री दिनेश खटीक शिव चौक पर पहुंचे जहां उन्होंने शिव चौक पर पूजा अर्चना की। जहां यूथ क्लब की और से राज्य मंत्री दिनेश खटीक को श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा भेंट की गई। इस मौके पर सनातन धर्म मंदिर कमेटी के साथ-साथ व्यापार संघ के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।