फिनिक्स हॉस्पिटल में परिजनों का हंगामा,परिजनों का आरोप मौत के बाद भी लगाए रहे ऑक्सीजन वसूले 40 हजार रुपए।
रमेश बाजपेई
रायबरेली।इंदिरा नगर चौकी क्षेत्र के फिनिक्स हॉस्पिटल मे उस समय हड़कंप मच गया जब मरीज के साथ आए परिजनों ने अपने मरीज को मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और मौके पर मीडिया व पुलिस को बुला लिया।मामला बीते दिवस देर रात का है जब फिनिक्स हॉस्पिटल में महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मृतक के बड़े भाई रामकिशोर साहू ने तबीयत खराब होने पर अपने छोटे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था वहां से उसे एम्स के लिए रेफर किया गया था लेकिन यहां पर अहम भूमिका निभाते हुए प्राइवेट एम्बुलेंस चालक ने सेटिंग गेटिंग के खेल के तहत उसको फिनिक्स हॉस्पिटल पहुंचाया और फिर शुरू हुआ मरीज के परिजनों से खून चूसने का खेल मृतक के परिजनों की बात की जाए तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अस्पताल संचालक पर आरोप लगाते हुए साफ तौर पर बताया कि पहले तो हम लोगों को बाहर कर दिया गया और उसके बाद मृतक को ऑक्सीजन लगा दिया गया जब कि उसकी मृत्यु सुबह 8 बजे ही हो चुकी थी लेकिन पैसा जमा करने के चक्कर में मृतक को ऑक्सीजन लगाए रहे विरोध करने पर जब उसे वहां से ले जाने पर परिजन आ गए तब उसको बाहर निकाला लेकिन तब तक मरीज दम तोड़ चुका था और परिजनों से₹40000 दवा का भुगतान कर लिया सवाल यह उठता है। कि लगातार सवालों के घेरे में गिरने के बाद भी फिनिक्स हॉस्पिटल की सेटिंग गेटिंग इतनी असरदार है कि इस पर आज तक स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्यवाही क्यों नहीं की और एक बार फिर मामले को दबाने का प्रयास किया जायेगा ।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन इतना हो जाने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। फिलहाल मृतक के भाई फिनिक्स हॉस्पिटल पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।