उत्तराखंड राज्य व थाना सिम्भावली पुलिस टीम की संयुक्त बदमाशों से मुठभेड़, 10 हजार रुपये का ईनामी बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार। अवैध तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद ।
गढ़मुक्तेश्वर
पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत उत्तराखंड राज्य व थाना सिम्भावली की संयुक्त पुलिस नवादा नहर नया पुल के पास टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ 10 हजार रूपये के इनामी बदमाश को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद हुई है।
घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम नौशाद पुत्र नूर हसन उर्फ नूरा उर्फ नूर मोहम्मद निवासी मोहल्ला जमाईपुरा बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ व हाल पता - निडोली थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद।बरामदगी का विवरणः-1. एक अवैध तमन्वा मय एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर।2. एक मोबाइल फोन ।3. मोटर साइकिल होण्डा साइन रजि0नं0 UP14DY 9282 गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-1. मु0अ0सं0 1941/2002 धारा 398, 401 भादवि थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल (उत्तराखण्ड)।2. मु0अ0सं0 336/2011 धारा 392,411 भादवि थाना पिलखुवा जनपद हापुड़।3. मु0अ0सं0 224/2018 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।4. मु0अ0सं0 44/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़।5. मु0अ0सं0 27/2024 धारा 379,411 भादवि थाना गीडवाना जनपद गीडवाना (राजस्थान)।6. मु0अ0सं0 319/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25/57 आर्म्स एक्ट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़। गिरफ्तार बदमाश का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो करीब 22 वर्षों से उत्तराखंड से लूट/डकैती का प्रयास के अभियोग में फरार/वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखंड, राजस्थान व जनपद हापुड़ में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-1- प्रभारी निरीक्षक श्री श्योपाल सिंह थाना सिम्भावली जनपद हापुड।2- उ0नि0 श्री मुनेन्द्र कुमार
3- उ0नि0 श्री विकेश कुमार
4- उ0नि0 श्री रजत शर्मा
5- हे0का0 595 फरमान
6- हे0का0 614 आदेश कुमार
7- का0 770 योगोश कुमार
8- का0 247 अंकित कुमार