तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न

महराजगंज रायबरेली।तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम माला श्रीवास्तव ने की। इस दौरान डीएम ने फरियादियों की समस्या गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 171 शिकायतें आई जिनमें मात्र 16 का ही मौके पर निस्तारण हो सका। बताते चले की शनिवार को डीएम के सम्पूर्ण समाधान दिवस में आगमन की सूचना पर समस्त विभागीय अमला मौजूद दिखा। इस दौरान अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने चकबंदी दफ्तर तहसील में खुलवाए जाने एवं कर्मियों को बैठने की गुहार लगाई वहीं समाजसेवी संजय सिंह ने मुरैनी अल्पिका में पानी ना आने एवं फसल सूखने की शिकायत की। रामकेवल अनशनकारी बाबा ने डीएम से मऊ सिकंदरपुर सड़क निर्माण में धांधली की जांच कराने एवं ठेकेदार का भुगतान रोके जाने की गुहार लगाई। अचली प्रधान पति रामविपत्ति ने लेखपाल गंभीर सिंह पर पत्नी से अभद्र भाषा एवं गाली गलौज का आरोप लगाया। इस दौरान फरियादियो द्वारा कई कई बार शिकायतों के बावजूद निपटारा ना होने पर डीएम नाखुश दिखी। दिवस की समाप्ति पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित गर्भवती महिला की गोद भराई एवं पुष्टाहार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ प्रभाष कुमार, सीएमओ वीरेंद्र सिंह, डीएफओ सुरेश चंद्र पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी जय पाल वर्मा, एसडीएम शालिक राम,तहसीलदार अनिल कुमार पाठक,सीओ रामकिशोर सिंह, ईओ अनुराग शुक्ला, कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह सहित सभी विभागों के कार्याध्यक्ष मौजूद रहे।