अखिल भारतीय जाट एकता सम्मेलन 1 दिसम्बर को आगरा में, सफलता हेतु किया आह्वान
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। अखिल भारतीय जाट एकता एसोसिएशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा यशपाल सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगरा में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन सफल बनाने के लिए एकजुट होकर भागीदारी का आह्वान किया गया।सम्मेलन आगामी 1 दिसम्बर को आगरा में आहूत किया गया है।
इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव अजय निरवाल ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए गांव गांव जाकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें एवं अधिक से अधिक लोगों को सम्मेलन में ले जाने के लिए प्रेरित करें।बैठक में मेरठ मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार ,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विकास तोमर सहकारिता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देशपाल तोमर डॉ पवन कुमार तोमर चौ पंकज खोखर हलालपुर अध्यक्ष रकम सिंह सोलंकी ने भी विचार रखे।
बैठक को पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष जनता वैदिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य यशपाल आर्य शास्त्री ने कहा कि, सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संगठन की जगह-जगह बैठक करके सभी लोगों से सम्मेलन में पहुंचने के लिए आवाहन किया जा रहा है, जिसमें जिला स्तर से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक के पदाधिकारी जाट समाज के लोग भाग लेंगे ।बताया कि ,सम्मेलन में दूर दराज से आने वाले समाज के लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।