नालों की सफाई न होने से गंदा व दुर्गंध युक्त पानी सडक पर, आवागमन मुश्किल, बीमारियों का खतरा, एसडीएम से की शिकायत

नालों की सफाई न होने से गंदा व दुर्गंध युक्त पानी सडक पर, आवागमन मुश्किल, बीमारियों का खतरा, एसडीएम से की शिकायत

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। तहसील क्षेत्र के कोताना गांव में नाले की सफाई कराने की मांग को लेकर गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन। एसडीएम से की शिकायत । नालियों का गंदा पानी सडक पर भरा होने से आवागमन मुश्किल। 

डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क प्रबन्ध समिति कोताना के लोगों ने बताया कि, शिव चौक के पास से लेकर बस स्टैंड तक नाले की सफाई नहीं हो पाती है। बताया कि,सफाई कर्मचारी गांव में आते हैं व चौपाल में बैठकर अपना टाइम पास कर निकल जाते हैं, जबकि नाले ओवरलोड होकर पानी से लबालब भर जाते हैं और नालों का पानी सड़क पर आ जाता है , जिस कारण लोगों को वहां से निकलना मुश्किल हो जाता है। 

बताया कि,इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है, मगर आज तक भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया । इस नाले से कई मोहल्लों का पानी गिरता है , जो नाले की सफाई न होने के कारण रोड पर भर जाता है । गांव के डॉ इंद्रसेन मिंटू कुमार तेजवीर सिंह सचिन कुमार ओमप्रकाश अमित कुमार चिंटू कुमार प्रदीप कुमार नीरज कुमार बंटी कुमार मोनू कुमार के अलावा काफी संख्या में लोगों ने तहसील परिसर में शिकायत कर गांव में साफ सफाई कराए जाने की मांग करते हुए नालें की सफाई करने की मांग की ।