लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट की गौसेवा, चिकित्सा और उनके अंतिम संस्कार हेतु निभा रहा है अहम भूमिका

लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट की गौसेवा, चिकित्सा और उनके अंतिम संस्कार हेतु निभा रहा है अहम भूमिका

संवाददाता ऋषभ तोमर

लोनी गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित पशुओं की देखभाल के लिए जहां बड़े पैमाने पर गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है ,वहीं दूसरी ओर लोनी क्षेत्र में खुली घूम रही गाय व गौवंश दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि, प्रदेश सरकार ने सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि, खुले में घूम रहे निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशाला में पहुंचा कर उसकी अच्छे से देखभाल करें ,लेकिन लोनी क्षेत्र की अधिकांश कालोनियों में निराश्रित गायें खुलेआम घूम रही हैं। क्षेत्र में इनके साथ दुर्घटना होने की सूचना मिलने की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में किसी पर नुक्ता चीनी से हटकर लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट सेवाभाव और चिकित्सा आदि में अहम भूमिका निभा रहा है।ट्रस्ट के अध्यक्ष अंशु पहलवान को फोन के द्वारा जैसे ही सूचना मिलती है वे और उनकी टीम सक्रिय हो जाती है। हाल ही में पता चला कि,लाल बाग सब्जी मंडी के पास एक गौमाता की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही ट्रस्ट की टीम लालबाग सब्जी मंडी पहुंची और गौमाता का हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया। क्षेत्रीय लोगों ने लक्ष्मी गो रक्षक ट्रस्ट टीम के कार्य की सराहना की है ।