सहकारी समितियों ने प्रस्तावित किए करोडों के दायित्व ,बडागांव और खट्टा प्रह्लादपुर समिति की बैठक आयोजित
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।सहकारी समितियों की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठकों में किसानों ने उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति की मांग दोहराई। बैठक में करोडों रुपयों के दायित्व के प्रस्ताव हुए।
सहकारी समिति बडागांव की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक बडागांव में अतिरिक्त गोदाम निर्माण कराए जाने, उर्वरकों की आपूर्ति लगातार होने की मांग की गई। वक्ताओं ने नैनो यूरिया और डीएपी के प्रयोग पर बल दिया। समिति का अधिकतम दायित्व 12 करोड 50 लाख का तय किया गया। बैठक में समिति चेयरमेन नरेन्द्र त्यागी, उप सभापति गंगाचरण शर्मा, विनेश त्यागी, अमित पहलाद, सुनील, निरंकार आदि शामिल हुए।
खट्टा प्रह्लादपुर सहकारी समिति पर वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति जयद्रथ सिंह ने की। बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता इन्दु सिंह ने किसानों को नैनो डी ए पी एवं नैनो भूरिया के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। समिति सचिव रामनरेश यादव ने वितीय वर्ष दौरान समिति के आयु व्यय का ब्योरा दिया। समिति का दायित्व 29 करोड करने का प्रस्ताव हुआ। बैठक में जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, सिद्धत पाल, अनिल कुमार, सचिन, अंकुर, राहुल, अजय सिंह, अशोक आदि रहे।